Author Topic: भारत में 63 फीसदी कर्मचारी ओवरवेटः स्टडी  (Read 1167 times)

September 11, 2019, 07:47:15 PM
Read 1167 times

sheemar

  • *****
  • Information Male Offline
  • News Editor
  • Posts: 18880
    • View Profile
    • Email
भारत में 63 फीसदी कर्मचारी ओवरवेटः स्टडी
पॉपुलर हेल्थ और फिटनेस एप हेल्दीफाईमी द्वारा की गई इस स्टडी में भारत के आईटी, बैंकिंग, मार्केटिंग आदि सेक्टरों के 60000 कर्मचारियों को शामिल किया गया।
टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: 11 Sep 2019
एक तरफ जहां भारत सरकार फिट इंडिया मूवमेंट पर जोर दे रही है तो दूसरी तरफ एक अलग ही सच्चाई सामने आई है। दरअसल, हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले 63 फीसदी कर्मचारी ओवरवेट हैं। शोधकर्ताओं ने भारत के आईटी, बैंकिंग, मार्केटिंग आदि सेक्टरों के 60000 कर्मचारियों की खाने की आदतों और ऐक्टिविटीज के लेवल पर स्टडी की।

पॉपुलर हेल्थ और फिटनेस एप हेल्दीफाईमी द्वारा यह स्टडी की गई। हेल्दीफाईमी ने 1 साल में चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता, गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों पर स्टडी की। एक साल की स्टडी में पाया गया कि भारत में कॉर्पोरेट सेक्टर के 63 फीसदी कर्मचारी ओवरवेट हैं और उनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 23 से ऊपर है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, एक स्वस्थ व्यक्ति का बॉडी मास इंडेक्स 18.5 से 24.9 के बीच होता है। जिसका बॉडी मास इंडेक्स 25 से ऊपर होता है, उन्हें अधिक वजन वाले लोगों की श्रेणी में रखा जाता है और जिसका बॉडी मास इंडेक्स 30 या इससे अधिक होता है, उन्हे मोटे लोगो की श्रेणी में रखा जाता है।

स्टडी में दिलचस्प बात सामने आई है कि कन्ज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग सबसे अधिक ऐक्टिव थे, जबकि फाइनैंशल सेक्टर काम करने वाले सबसे कम ऐक्टिव थे। शोधर्ताओं ने दोनों सेक्टर में काम करने वाले लोगों के चलने की स्टडी में पाया कि कन्ज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग एक दिन में औसतन 5988 कदम और फाइनैंशल सेक्टर में औसतन 4969 कदम चलते हैं।
वीकेंड पर कम ऐक्टिव रहते हैं लोग
स्टडी में यह बात भी सामने आई कि भारत के कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले लोग वीकेंड पर बहुत कम ऐक्टिव रहते हैं। वीकेंड में वह लोग जिम छोड़ना सबसे अधिक पसंद करते हैं। इससे यह पता चला कि इन कर्मचारियों ने सप्ताह के दौरान 300 कैलोरी बर्न की, वहीं वीकेंड पर कैलोरी घटकर 250 रह गई।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, कर्मचारी को अपने काम अच्छा करने के लिए एक हेल्दी और हैपी लाइफ की जरूरत होती है। यह चिंता की बात है कि सभी सेक्टर में कई कर्मचारी ऐक्टिव नहीं हैं और ओवरवेट हैं। हेल्दीफाईमी की सीईओ और को-फाउंडर तुषार वशिष्ठ ने कहा कि फिट रहने से आप अधिक खुश रहेंगे और काम को अच्छे से कर सकेंगे।

अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए लोगों को रोज चलना या दौड़ना चाहिए लेकिन इन आसान से काम को लोग नहीं करते हैं। वहीं, कुछ लोग होते हैं जो अपने काम के शेड्यूल को कारण इन गतिविधियों में शामिल नहीं होने की बात कहते हैं लेकिन आगे चलकर इन लोगों को इसका खमियाजा उठाना पड़ेगा इसलिए अपने वर्कप्लेस पर हमेशा ऐक्टिव रहना चाहिए। इसके साथ ही कर्मचारियों को लिफ्ट की बजाय सीढियों का प्रयोग करना चाहिए, बाहर के खाने के बजाय घर का बना भोजन करना चाहिए।


There are no comments for this topic. Do you want to be the first?
 

बंधन बैंक

Started by SHANDAL

Replies: 10
Views: 1067
Last post March 28, 2018, 10:40:03 AM
by SHANDAL
आयोग का अगला कदम ऑनलाइन मतदान

Started by sheemar

Replies: 1
Views: 681
Last post February 28, 2015, 09:12:03 AM
by sheemar
'उड़ता पंजाब' विवाद

Started by SHANDAL

Replies: 91
Views: 4098
Last post November 18, 2016, 01:51:54 PM
by a1abhi
2017:शादियों के लिए कौन से हैं शुभ दिन

Started by sheemar

Replies: 0
Views: 905
Last post January 13, 2017, 05:49:36 PM
by sheemar
जानिए भारत के 10 अनोखे गांव

Started by PATIALA CITY

Replies: 7
Views: 1118
Last post November 18, 2014, 10:39:58 AM
by PATIALA CITY